बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..ना.!!
———————————–
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
———————————–
HAD SE CHAL AAJ GUZAR CHALTE HAI,
CHAHATO KE DIYE ME CHAL DONO JALTE HAI,
HO KAR AAJ IS KADAR EK DUSRE KE
IS DUNIYA KO CHAL BHUL CHALTE HAI.
———————————–
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
———————————–
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे
Tumhari Yaad Mere Saath Saath Chalti Rahe
Tere Khyaal Ke Rangon Ke Daairon Me Rahe
———————————–